2 अप्रैल 2024 - 22:57
व्हाइट हाउस की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करेंगे अमेरिकी मुसलमान

अमेरिकी कम्युनिटी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से ग़ज़्ज़ा में सीज़फायर करने में नाकाम रहने की वजह से नाराज है । वहीं बाइडन नाराज मुस्लिम समुदाय को मनाने के लिए ....



ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की आक्रामकता और फिलीस्तीनी जनता के जनसंहार के खिलाफ अमेरिकी मुसलमानों ने सख़्त कदम उठाते हुए व्हाइट हाउस में दी जाने वाली इफ्तार पार्टी का बायकॉट करने का ऐलान किया है। मुस्लिम कम्युनिटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी और ईद समारोह का बायकाट करने का ऐलान किया है । अमेरिकी इस्लामी रिलेशंस काउंसिल, गवर्नमेंट अफेयर्स डिपार्मेंट डायरेक्टर रॉबर्ट का कहना है कि अगर दावत नाम आता है तो समझा जाए कि अमेरिकी मुस्लिम कम्युनिटी के लीडर्स और ऑर्गेनाइजेशन शिरकत से इनकार कर रही हैं।

 रॉबर्ट ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है कि अमेरिकी प्रशासन मुस्लिम कम्युनिटी की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। अमेरिकी कम्युनिटी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से ग़ज़्ज़ा में सीज़फायर करने में नाकाम रहने की वजह से नाराज है । वहीं बाइडन नाराज मुस्लिम समुदाय को मनाने के लिए इस बार इफ्तार पार्टी के साथ-साथ व्हाइट हाउस में डिनर का आयोजन भी कर रहे हैं।